इंदौर। लखनऊ का रहने वाला जैद मोहम्मद इंदौर की रहने वाली एक लड़की से मुलाकात करने के लिए आया था. इस बारे में जानकारी जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. जब युवक के बारे में पड़ताल की गई तो पता चला कि वह मूलतः लखनऊ का रहने वाला है और इंस्टाग्राम पर उसने हिंदू नाम से तकरीबन तीन से चार आईडी बना रखी हैं. उन्हीं आइडी के माध्यम से वह हिंदू युवतियों से दोस्ती करता था और उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनके साथ गलत हरकत करता था.
अब तक चार लड़कियों को फंसाया :जांच में सामने आया है कि उसने अब तक 4 लड़कियों को निशाना बनाया है. वहीं पूरे मामले में एक पीड़िता सामने आई है. उसने एमआईजी थाना पुलिस को शिकायत की है. एमआईजी पुलिस काफी बारीकी से जांच- पड़ताल करने में जुटी हुई है. युवक ने राहुल बन कर हिंदू युवती से दोस्ती की और 2 दिन से वह इंदौर में ही रह रहा था. इस दौरान उसने युवती के परिजनों से भी राहुल बनकर मुलाकातें की, लेकिन इसी दौरान युवती को युवक पर कुछ शंका हुई तो उसने युवक के बारे में जानकारी खंगाली.