इंदौर।आयुष्मान कार्ड के जरिए गरीब कोरोना मरीजों का इलाज अब निजी अस्पतालों में भी हो सकेगा. इसके लिए राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं निजी अस्पतालों में मरीजों का इलाज हो सके इसके लिए आयुष्मान कार्ड के पैकेज में कोरोना इलाज की दरें 40 फीसदी तक बढ़ा दी गई है.
- आयुष्मान योजना के तहत 288 अस्पताल
दरअसल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कोरोना महामारी में नि:शुल्क इलाज की सुविधा देते हुए राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों को सर्कुलर जारी किया है. आयुक्त स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी किए गए इस सर्कुलर में आयुष्मान पैकेज की दरों में कोरोना इलाज के लिए 40% पैकेज बढ़ाकर निर्धारित किया गया है. वर्तमान में कोरोना इलाज के लिए चेयनित अस्पतालों की संख्या 579 है, जिसमें मेडिसिन विशेषज्ञता वाले 288 अस्पताल ही आयुष्मान योजना से संबद्ध है. इनमें भी इंदौर के अस्पतालों की संख्या मात्र 30 है, इधर इंदौर में अब तक करीब 9 हजार से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. जिन्हें बनाने का लक्ष्य करीब 12 लाख कार्ड का था, हालांकि अब जिला प्रशासन आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज करने जा रहा है, इसके लिए अभियान चलाकर पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.