मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर - स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

इंदौर शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रबंधन ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया.

Free health camp
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

By

Published : Jan 11, 2020, 5:55 PM IST

इंदौर। शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रबंधन ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया. जिसमें कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें उनकी शारीरिक स्थिति से अवगत कराया गया. शिविर में करीब 100 से अधिक कर्मचारियों का परीक्षण किया गया.

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में आज कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्राणी संग्रहालय के प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि यहां काम करने वाले कर्मचारी लगातार जानवरों के संपर्क में आते हैं. ऐसे में कई बार उन्हें बीमारियों का खतरा बना रहता है. कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है.

परिसर में काम करने वाले 100 से अधिक कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें उनकी शारीरिक स्थिति से अवगत कराया गया, जिन कर्मचारियों में कोई समस्या या बीमारी सामने आई है उनका भी इलाज कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details