इंदौर। जिले में लगातार धोखाधड़ी और ठगी की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक मामला इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के तक्षशिला में रहने वाले एक शिक्षक के घर पर दो बदमाश पहुंचे. जहां बदमाशों ने घर में मौजूद पुराने बर्तन व जेवरात को साफ करने का कहा. जब महिला ने उसे जेवरात और बर्तन दिए तो वह उसे लेकर फरार हो गए.
महिला के मुताबिक घर में पुराने जेवरात भी उन्होंने साफ करने के लिए मांगे. इसी दौरान उन्होंने मुझे बातों में लगाया और वह जेवरात लेकर फरार हो गए. करीब तीन लाख के सोने चांदी के जेवरात दोनों बदमाश लेकर फरार हो गए. घटना की शिकायत फरियादी ने राजेन्द्र पुलिस को भी शिकायत की है. वहीं राजेंद्र पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पति पत्नी दोनों है गवर्मेन्ट सर्वेंट