मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोन दिलाने के नाम पर महिला के साथ धोखाधड़ी, प्रकरण दर्ज - महिला के साथ धोखाधड़ी

लोन दिलाने के नाम पर एक युवक ने महिला के साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Fraud with woman
महिला के साथ धोखाधड़ी

By

Published : Feb 15, 2021, 8:20 AM IST

इंदौर। शहर में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में लसूड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने युवक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनकी जान पहचान जय शर्मा नामक व्यक्ति से हुई थी. इसी दौरान उसने कहा था कि तुम्हारे मकान पर लोन मिल सकता है. उसने मकान से संबंधित दस्तावेज व्यक्ति को दे दिए. जय शर्मा ने दो बैंक से तकरीबन 24 लाख रुपए लोन निकाल लिए. उन रुपयों को लेकर जय शर्मा फरार हो गया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि व्यापार शुरू करने के लिए उसने जय शर्मा से बातचीत की थी. उसने उसे आश्वासन दिया था कि तुम्हारा जो मकान है, उस पर बैंक द्वारा लोन मिल सकता है. जय को मैंने मकान की रजिस्ट्री दी. उसने दो बैंकों के माध्यम से तकरीबन 24 लाख रुपए ले लिए, लेकिन वह पैसे उसे न मिलते हुए जय शर्मा को मिल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details