इंदौर। इंदौर में ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में राज्य साइबर सेल को शिकायत मिली कि आरबीएल बैंक से जुड़े ग्राहकों के साथ एटीएम के नाम पर ठगी की वारदातें हो रही हैं. फिलहाल राज्य साइबर सेल पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है. वहीं बैंक को भी पत्र लिखा है.आशंका है कि बैंक से ग्राहकों को डाटा लिंक हो रहा है, क्योंकि सभी शिकायत करने वालों ने एटीएम के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनको कार्ड नहीं मिला.
'मैं बैंक से बोल रहा हूं'
राज्य साइबर सेल को आरबीएल बैंक के ग्राहकों ने ठगी की शिकायतें की है. वहीं आधा दर्जन से अधिक शिकायतें राज्य साइबर सेल के अधिकारियों तक पहुंची है. इस पूरे मामले में राज्य साइबर सेल लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. शिकायत कर्ताओं ने बताया कि उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर पर फोन लगाया था, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. इसके कुछ देर बाद किसी दूसरे नंबर से फोन आया तो बताया गया कि आपने फोन किया था कस्टमर केयर पर, 'मैं बैंक से बोल रहा हूं' इसके बाद कुछ एटीएम की जानकारी मांगी और खातों से रुपए निकल गए. इस तरह से कई लोग और शिकायतकर्ता भी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे और पूरे मामले में राज्य साइबर सेल को शिकायत की.