मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावधान: ATM कार्ड के नाम पर RBL बैंक के ग्राहकों के साथ हो रही ठगी - Fraud with customers of RBL bank

शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले यूं तो रोजाना सामने आते रहते हैं, लेकिन पिछले एक सप्ताह में साइबर सेल पर आरबीएल बैंक से जुड़े आधा दर्जन मामले आए हैं. इसके बाद पुलिस ने जहां जांच शुरू कर दी है. वहीं RBL Bank को भी पत्र लिखा है.

Indore Crime Branch
इंदौर क्राइम ब्रांच

By

Published : Feb 19, 2021, 10:35 AM IST

इंदौर। इंदौर में ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में राज्य साइबर सेल को शिकायत मिली कि आरबीएल बैंक से जुड़े ग्राहकों के साथ एटीएम के नाम पर ठगी की वारदातें हो रही हैं. फिलहाल राज्य साइबर सेल पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है. वहीं बैंक को भी पत्र लिखा है.आशंका है कि बैंक से ग्राहकों को डाटा लिंक हो रहा है, क्योंकि सभी शिकायत करने वालों ने एटीएम के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनको कार्ड नहीं मिला.

'मैं बैंक से बोल रहा हूं'

राज्य साइबर सेल को आरबीएल बैंक के ग्राहकों ने ठगी की शिकायतें की है. वहीं आधा दर्जन से अधिक शिकायतें राज्य साइबर सेल के अधिकारियों तक पहुंची है. इस पूरे मामले में राज्य साइबर सेल लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. शिकायत कर्ताओं ने बताया कि उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर पर फोन लगाया था, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. इसके कुछ देर बाद किसी दूसरे नंबर से फोन आया तो बताया गया कि आपने फोन किया था कस्टमर केयर पर, 'मैं बैंक से बोल रहा हूं' इसके बाद कुछ एटीएम की जानकारी मांगी और खातों से रुपए निकल गए. इस तरह से कई लोग और शिकायतकर्ता भी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे और पूरे मामले में राज्य साइबर सेल को शिकायत की.

बैंक को पत्र लिखकर मांगी है जानकारी

वहीं राज्य साइबर सेल के अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है और यह संभावना व्यक्त की जा रही है, कि बैंक से जुड़े किसी व्यक्ति के द्वारा इस तरह से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. वही इस संबंध में बैंक को भी पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई है.


महंगी पड़ी ऑनलाइन शॉपिंग, ठगों ने दो खातों से उड़ाए लाखों


पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना

इंदौर में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है. कई बार बैंक से संबंधित संस्था का नाम लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश एटीएम का पिन के साथ ही ओटीपी नंबर प्राप्त कर लेते हैं और फिर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में भी राज्य साइबर सेल काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है और पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इस पूरे मामले को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details