इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक शिकायत राज्य साइबर सेल को भी पहुंची जहां पर नकली बैंक अधिकारी बनकर तीन लाख ठग लिए गए. वहीं इस पूरे मामले में राज्य साइबर सेल ने कार्रवाई कर रुपए वापस करवाए. वहीं पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है.
तीन लाख की ठगी
राज्य साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि फरियादी कोमल सिंह चौहान द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि रविवार की रात को उन्हें एक कॉल आया. कॉलर ने अपना परिचय बैंक अधिकारी देते हुए बातों में उलझाया, और उनसे ओटीपी नंबर ले लिया. बाद में जैसे ही कॉल रखा तो बैंक खाते से तीन बार मे 50-50 हजार रुपये करते हुए कुल करीब 3 लाख के आसपास रुपये कट गए. जैसे ही इस पूरे मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल को की गई तो राज्य साइबर सेल ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ ही देर में 3,00,000 वापस अकाउंट में डलवा दिए.
कुछ घंटों में हुई शिकायत के बाद एक्शन में आई पुलिस
जैसे ही महिला ने पूरे मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल के अधिकारियों से की, राज्य साइबर सेल के अधिकारियों ने कुछ घंटों की मेहनत में ही विभिन्न तरीकों का प्रयोग करते हुए महिला के अकाउंट में से निकले हुए तीन लाख रुपयों को वापस महिला के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इस पूरे मामले में संबंधित व्यक्ति की तलाश राज्य साइबर सेल लगातार कर रही है और पुलिस को अनुमान है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये ऑनलाइन ठग ई-कार्मस कंपनियों को बनाता था अपनी ठगी का शिकार
बता दें, इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ ही राज्य साइबर सेल को इस तरह की शिकायतें लगातार मिल रही है, लेकिन इस पूरे मामले में जो भी व्यक्ति संबंधित कार्रवाई के लिए जल्द से जल्द थाने पर या राज्य साइबर सेल के अधिकारियों के पास पहुंचता है उस पूरे मामले में राज्य साइबर सेल कुछ ही घंटों में की मेहनत कर वापस से संबंधित पक्ष के पैसे वापस अकाउंट में डलवा देता है. यदि इस पूरे मामले में काफी दिन हो जाते हैं तो पुलिस व राज्य साइबर सेल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ जाती है. इस तरह के मामलों को रोकने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान भी चला रही.