इंदौर। मेट्रीमोनियल साइट्स के माध्यम से एक युवक से दस लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
मेट्रीमोनियल साइट पर युवक के साथ 10 लाख की धोखाधड़ी
इंदौर में एक युवक के साथ 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, रायपुर के रहने वाले मुकेश ने मेट्रीमोनियल साइट पर शादी के लिए अपना अकॉउंट बनाया था, जहां उसका अस्मिता नाम की युवती से संपर्क हुआ. युवती ने बताया थी कि वो विदेश में रहती है, इस दौरान दोनों के बीच वैवाहिक बातें भी होने की जानकारी है, लेकिन इस दौरान युवती ने युवक को विदेश से कुछ उपहार भेजने की बात कही, जिसके बाद युवक के पास सरकारी अफसर बनकर आए कुछ लोगों ने उससे कहा कि आपका उपहार काफी कीमती है, जिसे लेने के लिए आपको एक नया एकाउंट खुलवाना पड़ेगा. साथ ही कुछ पैसे भी जमा करना पड़ेगा, जिसमें युवक किश्तो में साढ़े नौ लाख से ज्यादा की रकम जमा कर चुका था.
युवती और भी जाल बुनते हुए युवक से पैसे की मांग करती रही. हालांकि युवक को इस बीच अंदेशा होने लगा कि कहीं वह ठगी का शिकार तो नहीं हो गया है. यह बात उसने अपने परिजनों को बताई, तो उन्हें इस बात का आभास हो चुका था कि वह ठगी का शिकार हो चुके हैं. जिसके चलते उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.