मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Fraud In Indore: Video में दिखाते थे नरकंकाल से ऐसे होगी धनवर्षा, तंत्र पूजा के नाम पर 4 लाख रुपए ठगे

इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले परिवार के साथ पूजा- पाठ कर तांत्रिक विद्या करने वाले ठगों ने लाखों रुपयों की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है. पूजा के अलावा रुपयों को दोगुना करने का लालच देकर चूना लगाया गया. ये बदमाश सीधे-सादे लोगों को एक वीडियो दिखाकर झांसे में लेते थे. वीडियो में बताया जाता था कि कैसे नरकंकाल के माध्यम से धनवर्षा करवाई जाती है. (Fraud of 4 lakhs from couple in Indore) (Fraud of 4 lakhs in name of Tantra Puja)

Fraud of 4 lakhs in name of Tantra Puja
तंत्र पूजा के नाम पर दपंती से 4 लाख की धोखाधड़ी

By

Published : Jun 6, 2022, 1:28 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 5:43 PM IST

इंदौर।कहते हैं कि लालच बुरी बलाय. लेकिन ये सब जानते हुए भी इंसान ठगों के झासे में आ ही जाता है. रुपये दोगुना करने का लालच देकर तीन ठगों ने एक दंपती से 4 लाख ज्यादा रुपए ठग लिए. इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित कविता नामक महिला निवासी त्रिवेणी कॉलोनी में रहती हैं. पिछले दिनों अनवर नामक व्यक्ति पूजा- पाठ करने के नाम पर पहुंचा था. अनवर के साथ अन्य युवक भी मौजूद थे. घर में पूजा शुरू की गई. इसके बाद घर में रखे करीबन 4 लाख नगद पूजा के स्थान पर रखा लिए गए. पूरे परिवार को घर से बाहर जाने के लिए कहा गया. परिवार घर के बाहर ही बैठा रहा. महिला का पति उनके साथ पूजा करा रहा था. तभी बदमाशों द्वारा पति को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया गया और पूरी राशि ली लेकर बदमाश फरार हो गए.

तंत्र पूजा के नाम पर दपंती से 4 लाख की धोखाधड़ी

वीडियो बताकर लेते थे झांसे में: आरोपियों के पास से पुलिस ने एक वीडियो भी जब्त किया है. इसमें बताया गया है कि कैसे एक नरकंकाल के माध्यम से धन की बारिश करवाई जाती है.आरोपियों द्वारा इस प्रकार के वीडियो के माध्यम से सीधे-सादे लोगों को झांसे में लिया जाता था. पीड़ित दंपती को भी ठगों ने यह वीडियो दिखाया और दावा किया कि इसकी तांत्रिक पूजा करके आपके घरों में नोटों की बारिश करा देंगे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही कुछ और पीड़ित शिकायत लेकर पुलिस के पास आ सकते हैं.

तंत्र पूजा के नाम पर दपंती से 4 लाख की धोखाधड़ी

नोट डबल करने का दिया लालच :पीड़ित शख्स का कहना है कि वह अनवर को पहले से जानता था. अनवर ने उसे बताया था कि उसकी एक तांत्रिक से पहचान है, जो नोट डबल कर सकता है. इसके लिए 31 मई 2022 की रात अनवर अपने साथ सुरेश को लेकर पहुंचा. घर में अंधेरा कर उन्हें बाहर भेजकर तांत्रिक पूजा की बात कही. इसके बाद दोनों ने श्मशान जाने की बात कही. यहां से वापस आने के बाद सुरेश फिर से श्मशान जाने का कहकर अपने साथ ले गया और वहां से गायब हो गया. बाद में घर पर नोट नही मिले. पीड़ित परिवार ने जब उनसे रुपए मांगे तो वह कहने लगे कि यह दोगुना हो जाएगा और आपके पास आ जाएगा. जब राशि नहीं मिली तो पूरे मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस को शिकायत की गई. पुलिस ने 420 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Road Accident in Indore: भेरुघाट पर पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, चार की मौत, बाइक में आग लगने से झुलसा युवक

इससे पहले कई मामले सामने आए :बता दें तांत्रिक विद्या के नाम पर धोखाधड़ी की घटनाएं इससे पहले भी कई बार हो चुकी हैं. पीड़ित दंपती के एक परिचित के पैर में फ्रैक्चर हो गया था और उसी के इलाज के लिए उन्होंने तांत्रिक से संपर्क किया गया था. तांत्रिक ने पैर को ठीक करने के एवज में रुपए ले लिए. इस मामले में मदन लाल कुशवाह, जांच अधिकारी का कहना है "मामले की जांच की जा रही है." (Fraud of 4 lakhs from couple in Indore) (Fraud of 4 lakhs in name of Tantra Puja)

Last Updated : Jun 6, 2022, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details