मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अहमदाबाद की कंपनी के नाम पर महिला से ठगे 15 लाख रुपये - Fraud of lakhs of rupees

इंदौर में एक महिला से अहमदाबाद की कंपनी के नाम पर युवक ने 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Police Station Hiranagar
पुलिस थाना हीरानगर

By

Published : Feb 15, 2021, 11:29 AM IST

इंदौर।इंदौर में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक और मामला हीरानगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक महिला को अहमदाबाद की कंपनी के नाम से धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.

क्या है पूरा मामला ?

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि अहमदाबाद के मंथन राजगुरु ने उनसे संपर्क किया और कहा कि वह एमबीए और आईआईटी है. इसी के साथ एक एडिबल प्रोडक्ट तैयार करने की कंपनी का संचालन करता है. इस कंपनी के द्वारा इस तरह के डिस्पोजल प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं. डिस्पोजल प्रोजेक्ट में प्लेट, चम्मच और कटोरी है. इनका उपयोग करने के बाद इन्हें खाया जा सकता है. युवक ने महिला से पूरे प्रोजेक्ट में निवेश के लिए 15 लाख रुपये लगाने की मांग की. पीड़ित महिला संबंधित युवक की बातों के झांसे में आ गई और संबंधित व्यक्ति को यह रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसमें से चार लाख का डिपाजिट मनी था और अन्य पैसों के माध्यम से व्यापार शुरू करने की बात कही गई थी. लेकिन काफी दिन हो जाने के बाद भी संबंधित व्यक्ति ने किसी तरह की कोई कार्रवाई आगे नहीं की. तो पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत हीरानगर पुलिस से कर दी.

ट्रांसपोर्टरों ने दी हड़ताल की चेतावनी, डीजल की कीमतें कम करने की मांग की


डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त करने के नाम पर की गई धोखाधड़ी

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि संबंधित युवक ने बताया कि वह अहमदाबाद से इंदौर में एक डिस्ट्रीब्यूटर अपनी कंपनी के लिए नियुक्त करना चाहता है और इसके एवज में ही उसने इतने रुपए उसे दिए. लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी उसने जब प्रोडक्ट और पैसे नहीं दिए तो पूरे मामले की शिकायत कर दी. इसी के साथ यह भी बताया जा रहा है कि काफी प्रयास करने के बाद महिला ने युवक से संपर्क किया तो उसने एक चेक उन्हें दिया. लेकिन उस चेक को जब बैंक में लगाया गया तो उसमें पैसे नहीं थे, तो रिटर्न हो गया. इसके बाद जब वापस से उस युवक की तलाश की गई तो जहां अहमदाबाद में बैठकर व कामकाज करता था वहां पर ताला लगा हुआ था. इन्हीं सब बातों को देखते हुए पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. फिलहाल पूरे ही मामले में हीरानगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details