इंदौर। लसुडिया थाना क्षेत्र स्थित एक चॉकलेट कंपनी के मालिक ने अपने ही कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. पुलिस ने कर्मचारियों के ठिकानों पर भी तालाशी कर बड़ी मात्रा में कंपनी का सामान जब्त किया है.
नौकर कर रहे थे मालिक के साथ फ्रॉड, 70-80 लाख रुपये का गबन - 70-80 लाख
इंदौर में चॉकलेट कंपनी के मालिक को उसके ही कर्मचारी ही कंपनी में हो रही धोखाधड़ी के चलते पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस ने बदमाशों के ठिकाने से 3 ट्रक प्लास्टिक जब्त किया है.
कंपनी मालिक को अपने दो कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का शक था. कंपनी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. आरोपियों ने बताया कि वो दो वेतन कार्ड बनाते थे. एक वेतन कार्ड का पैसा खुद रख लेते थे और जो दूसरा फर्जी वेतन कार्ड बनाते थे उसका भी पैसा रख लेते थे .
आरोपी चॉकलेट के साथ बनाए जाने वाले खिलौनों का प्लास्टिक भी गबन करते थे. आधे समान का खिलौना बनाते थे और बाकी बचा अपने पास रख लेते थे. आरोपियों ने कुल मिलाकर 70-80 लाख तक गबन किया है. पुलिस ने करीब तीन ट्रक प्लास्टिक आरोपियों के ठिकाने से जप्त किया है. पकड़े गए शातिर बदमाशों से पुलिस इस बड़े रैकेट के मास्टर माइंड का पता लगाने में लगी है.