मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एडवाइजरी कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार - एडवाइजरी कंपनी

इंदौर की राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कोलकाता के एक ब्रोकर को डरा धमका कर लाखों रुपए ऐंठ लिए थे, मामले की शिकायत के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. जिसके चलते शुक्रवार को एक आरोपी पकड़ा गया जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं.

Fraud in the name of advisory compny
एडवाइजरी कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी

By

Published : Aug 28, 2020, 9:26 PM IST

इंदौर। जिले के राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक एडवाइजरी संचालक हैं और उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कोलकाता के एक ब्रोकर को डरा धमका कर लाखों रुपए ऐंठ लिए थे, जिसके बाद शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी. शुक्रवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

दरअसल, राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी में पिछले दिनों कोलकाता के ब्रोकर के साथ एडवाइजरी संचालक उपाध्याय ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित को डरा धमकाकर लाखों रुपए ऐंठ लिया गया. ब्रोकर की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. शनिवार को पुलिस ने इस पूरे ही मामले में महू के रहने वाले रोमी को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले में उसके साथ और कौन-कौन लोग हैं, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस का मानना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें इंदौर पुलिस लगातार एडवाइजरी कंपनियों के खिलाफ अभियान शुरू किए हुए है. पिछले दिनों भी कई एडवाइजरी फर्म के संचालकों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए थे और कई को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी पहुंचाया था. फिलहाल इस पूरे मामले में भी पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है. वहीं एक आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details