इंदौर। लॉकडाउन के दौरान महिला को घर बैठे इंटरनेट पर डाटा एंट्री कर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर बदमाशों ने एक लाख रुपये ठग लिए. महिला ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच को दी है. क्राइम ब्रांच ने पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है.
झूठा केस का दावा कर ठगे रुपये
विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली अलका जायसवाल से कुछ दिन पहले इंटरनेट पर घर बैठे डाटा एंट्री कर लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर फर्जी कंपनी ने एक लाख रुपये ठग लिए. अलका ने क्राइम ब्रांच में पिछले दिनों लिखित में शिकायत की. उन्होंने बताया कि फरवरी में ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम लिया था. अचानक वेबसाइट बंद हो गई. अलका ने भी ध्यान नहीं दिया. कुछ दिन बाद मेल आया कि दिल्ली कोर्ट में उनके खिलाफ कंपनी ने केस कर दिया है. कुछ दिन बाद युवती के पास महिला वकील का फोन आया कि उन्हें कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. इसके दो दिन बाद किसी पुलिसकर्मी का फोन आया. पुलिसकर्मी ने कहा कि उनका केस चल रहा है, उसकी पहचान है यदि वह केस रफा-दफा करना चाहती हैं तो 25000 रुपये लगेंगे. इस तरह से बार-बार केस की तारीख बढ़ाते हुए फर्जी पुलिस व वकील ने करीब एक लाख रुपये ठग लिए.