इंदौर।शहरके अलग-अलग इलाकों में लगातार ठगी की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला भवरकुआं थाना क्षेत्र का है. जहां नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल, पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
नौकरी के नाम पर बनाया शिकार
इंदौर की एक महिला से नौकरी के नाम पर ढाई लाख की ठगी हो गई ठगी करने वाली भी एक महिला ही है उसने कनाडा में अच्छी नौकरी का झांसा दिया और अलग-अलग खर्चों के नाम पर पीड़िता से ढाई लाख रुपए ले लिए. दरअसल, एएसआई अशोक शर्मा के अनुसार, पीड़िता हेमा रामचंदानी ने बताया कि वह लखनऊ में काम करती थी. पिछले साल लॉकडाउन में इंदौर आ गई थी. इसी दौरान उसकी एक क्लाइंट रिया ने उससे फोन पर बात की थी. रिया ने पीड़िता को झांसा दिया कि उसके पति का कनाडा में पेट्रोल पंप और अन्य का कारोबार है. वहां, उसे वह अच्छी सैलरी पर नौकरी दिलवा सकती है. पीड़िता रिया की बातों में आ गई.