इंदौर। क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों कई एडवाइजरी कंपनियों पर छापेमारी की थी और पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. एडवाइजरी कंपनी की धोखाधड़ी के मामले में खुलासा हुआ है कि आरोपी ठगी के पैसों से अपनी महिला मित्रों को मॉडलिंग, फोटोशूट करवाया करते थे. पूछताछ में आरोपी कई और खुलासे कर रहे हैं.
महिला मित्रों के महंगे शौक के लिए एडवाइजरी कंपनी बनाकर करते थे ठगी, कई गिरफ्तार - Fraud cases IN INDORE
इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों कई एडवाइजरी कंपनियों पर छापेमारी की थी, पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है कि आरोपी ठगी के पैसों से अपनी गर्ल फ्रेंड को मॉडलिंग, फोटोशूट करवाया करते थे.
विजयनगर थाना पुलिस ने बताया कि फर्जी एडवाइजरी कंपनी के जरिए निवेश ने नाम पर ये आरोपी ठगी को अंजाम देते थे और उससे जो पैसे मिलते थे, उसे आरोपी कई तरह से खर्च करते थे. जिनमें से दो आरोपियों ने अपनी महिला मित्रों को मॉडलिंग के लिए फोटोशूट करवाए थे, वहीं एक आरोपी का कहना है कि उसने लॉकडाउन में गरीबों को खाना बांट दिया.
विजयनगर टीआई तहजीब काजी ने बताया कि फर्जी एडवाइजरी कंपनी सॉल्यूशन संचालित करने वाले पोरवाल निवासी शोएब खान, अर्सलान खान को गिरफ्तार किया था. पहले उसकी पांच अगस्त तक रिमांड मिली थी. आरोपियों के कई बैंक खातों का पता चला है. जिसे फ्रीज कर पुलिस बैंक खातों से जानकारी जुटा रही है. फिलहाल आने वाले दिनों में भी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.