मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोयम्बटूर की कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

कोयम्बटूर की कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है.

Annapurna Police Station Area
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र

By

Published : Mar 6, 2021, 6:33 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक फरियादी की शिकायत पर अन्नपूर्णा पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है, जिसके बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. एक मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से सामने आया. अहमदाबाद स्थित एलजी कंपनी के मैनेजर मनमीत कटोच की रिपोर्ट पर मध्य प्रदेश के डीलर मयूर वाणी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि, मयूर ने अहमदाबाद से 46 लाख 55 हजार रुपये का माल डीलरों को देने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्हें न भेजते हुए अन्य लोगों को बेच दिया. उनसे राशि लेकर चपत हो गया. पुलिस ने मयूर के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला.

कोयम्बटूर की कंपनी के नाम दिया वारदात को अंजाम
आरोपियों के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने कोयंबटूर की किसी कंपनी के नाम पर इस तरह से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश भी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इसमें कुछ आरोपी दिल्ली और अन्य जगहों के हो सकते हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापामार कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details