इंदौर। शहर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक फरियादी की शिकायत पर अन्नपूर्णा पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है, जिसके बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.
कोयम्बटूर की कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज - धोखाधड़ी का मामला
कोयम्बटूर की कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है.
शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. एक मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से सामने आया. अहमदाबाद स्थित एलजी कंपनी के मैनेजर मनमीत कटोच की रिपोर्ट पर मध्य प्रदेश के डीलर मयूर वाणी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि, मयूर ने अहमदाबाद से 46 लाख 55 हजार रुपये का माल डीलरों को देने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्हें न भेजते हुए अन्य लोगों को बेच दिया. उनसे राशि लेकर चपत हो गया. पुलिस ने मयूर के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला.
कोयम्बटूर की कंपनी के नाम दिया वारदात को अंजाम
आरोपियों के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने कोयंबटूर की किसी कंपनी के नाम पर इस तरह से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश भी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इसमें कुछ आरोपी दिल्ली और अन्य जगहों के हो सकते हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापामार कार्रवाई कर रही है.