इंदौर।इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने रांची झारखंड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी अपने आपको बैंक का अधिकारी बताता था और लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देता था. वहीं आरोपी के बारे में लसूड़िया पुलिस को यह भी जानकारी लगी कि उसने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तकरीबन 500 लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है और तकरीबन 5 करोड़ से अधिक की ठगी की वारदात की हैं.
कई लोगों के साथ की ठगी :आरोपी ने उत्तर प्रदेश के सचिव पद से रिटायर्ड अधिकारी के साथ ही ठगी की वारदात को अंजाम दिया तो वहीं आरोपी पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश सहित इंदौर में सक्रिय था. वह इंदौर में ठगी करने के बाद रांची के निजी बैंक में नौकरी करने लगा. लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी का कहना है कि पूरे मामले में स्माइल फाइनेंस बैंक गोमती नगर लखनऊ का मैनेजर बताने वाले मोहित श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण 2020 में दर्ज हुआ था. इस पर 2 करोड़ से अधिक की ठगी को अंजाम देने का आरोप था.