इंदौर।आईपीएल मैचों के चलते सटोरिये भी शहर में सट्टा संचालित करने में सक्रिय हैं. अब बाहरी जिले से इंदौर में आकर भी सटोरिये सट्टे को संचालित कर रहे हैं. ऐसी ही सूचना लसूड़िया पुलिस को मिली थी कि महालक्ष्मी नगर में एक फ्लैट में बाहरी जिले से आए चार युवक आईपीएल मैच का सट्टा संचालित कर रहे हैं.
आईपीएल पर सट्टा खिला रहे चार युवक गिरफ्तार, नगदी और उपकरण बरामद - नीमच से आकर इंदौर में खिलाते सट्टा
इंदौर में आईपीएल मैच को लेकर लगातार सट्टेबाज सक्रिय हैं. इंदौर की लसुडिया पुलिस को क्षेत्र में आईपीएल मैच पर सट्टा संचालित होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया व उनके पास से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी बरामद किए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. (Four youths betting on IPL arrested) (Cash and equipment recovered)
दो बच्चों को खो चुकी मां ने तीसरे बेटे को लीवर देकर बचाई जान, मुख्यमंत्री शिवराज ने की 25 लाख की मदद
नीमच से आकर इंदौर में खिलाते थे सट्टा :सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों युवकों को पकड़ा. मौके से मोबाइल फोन और नगदी के साथ ही उपकरण पुलिस ने जब्त किए हैं. चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी आरोपी नीमच जिले से इंदौर में आकर आईपीएल का सट्टा संचालित कर रहे थे. संतोष दूधी, थाना प्रभारी, लसूड़िया ने बताया कि मामले की चारों युवकों से पूछताछ की जा रही है. (Four youths betting on IPL arrested) (Cash and equipment recovered)