मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बच्ची ने माता-पिता को खोया, खुद भी घायल - बच्ची घायल

इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बाइपास पर बाइक सवार दंपति और उनकी 4 साल की बच्ची को टैंकर ने टक्कर मार दी. हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं बच्ची गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है.

bike riding couple died in a tanker collision
टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौत

By

Published : Dec 13, 2019, 8:50 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 10:04 AM IST

इंदौर। शहर में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बाईपास पर हुआ. यहां बाइक सवार दंपति की मौत हो गई. वहीं उनकी चार साल की बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए इंदौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया और शांत कराया.

टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौत

जानकारी के मुताबिक दंपति अपने बाइक से किसी काम से रंगवासा जा रहे थे, तभी अचानक सामने से आ रहे टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार साल की बच्ची को गंभीर चोटें आई है, जिसे इलाज के लिए इंदौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर समस्या पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया.

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि जो भी शिकायतें उन्होंने की हैं,. उसका जल्द निराकरण किया जाएगा.

Last Updated : Dec 13, 2019, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details