मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में चार मरीजों की मौत, परिजनों ने जमकर मचाया हंगामा, प्रबंधन पर लगाया आरोप - इंदौर कोरोना

इंदौर में एमटीआरएच अस्पताल में चार मरीजों की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

Family members created ruckus
परिजनों नें किया हंगामा

By

Published : Dec 17, 2020, 7:45 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 8:41 AM IST

इंदौर।सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के प्रति बरती जा रही लापरवाही और उपेक्षा के कारण कई गरीब मरीज पर्याप्त इलाज और देखभाल के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. इन्हीं हालातों के चलते शहर के एमडीएच अस्पताल में 4 मरीजों की मौत हो गई. घटना की खबर जब परिजनों को मिली तो अस्पताल में भारी विरोध और हंगामा हुआ. जिसके कारण मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी.

दरअसल बुधवार को एमटीआरएच हॉस्पिटल में 4 मरीजों की मौत हो गई. इसकी जानकारी जब परिजनों को मिली तो परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने एमटीएस हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ने और उनकी उपेक्षा करने को लेकर जमकर आरोप लगाए. वहीं परिजनों का कहना था कि पिछले 11 दिनों से वह अपने मरीजों की जानकारी ले रहे हैं, लेकिन कोई भी डॉक्टर परिजनों को कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवा रहा है.

प्रबंधन पर लगाया आरोप

वहीं गुरूवार सुबह जब वह मरीजों से मुलाकात करने के लिए आए तो उन्हें डॉक्टरों ने कहा कि आपके परिजनों की मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने जमकर डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए. परिजनों का यह भी कहना था कि पिछले 11 दिनों से मरीजों को पांच 5000रुपए के इंजेक्शन लगाने के लिए लिए जा रहे हैं. वहीं पिछले 11 दिनों से लगातार उन्हें खाना भी पहुंचाया जा रहा है. अगर भर्ती मरीज की तबीयत सीरियस थी तो इसके बारे में जानकारी क्यों नहीं दी. कमोबेश ऐसी ही स्थिति मृतकों के अन्य परिजनों के साथ हुई थी. अधिकांश मरीजों को कोरोना के कारण मौत दर्शा कर उनके परिजनों को बैरंग लौटाया जा रहा है. हालांकि अब अस्पताल प्रशासन मामले पर पर्दा डालने के लिए जांच का हवाला दे रहा है. लेकिन अब तक हुई कई मौतों के बाद अस्पताल प्रशासन किसी भी जांच निष्कर्ष पर पहुंचने को तैयार नहीं है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details