इंदौर।केदारनाथ और वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग के नाम पर शहर के दो लोग ठगी का शिकार हुए हैं. मामला साइबर सेल के पास पहुंचा. साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के एक होटल व्यापारी और एक उद्योगपति ने कुछ दिन पहले वैष्णो देवी मंदिर और केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग एक साइट से की थी.
लिंक ओपन करने पर कट गए रुपए :इसके बाद दोनों को रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक भेजी गई थी. जैसे ही उन लोगों ने लिंक पर क्लिक किया. दोनों के खातों से दो- दो लाख रुपये निकल गए, लेकिन टिकट का कोई मैसेज नहीं आया. दोनों ने मामले की शिकायत साइबर सेल से की. साइबर सेल पूरे मामले की जांच कर रही है. साइबर सेल के एसपी का कहना है कि ठगी का एक नया तरीका सामने आया है. इससे पहले लॉटरी, सामान बेचने और बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ चुके हैं.