मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुकान से चार लाख की दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात

इंदौर के दौलतगंज में एक चोर ने दिनदहाड़े चार लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Four lakh day robbery stolen from a shop in indore
एक दुकान से चार लाख की चोरी

By

Published : Mar 7, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 8:40 PM IST

इंदौर। जिले में चोरों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. आलम ये है कि अब चोर दिनदहाड़े ही चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतगंज का है. जहां चोरों ने एक दुकान में रखे चार लाख रुपये चुराकर फरार हो गए. वहीं पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दुकान से चार लाख की दिनदहाड़े चोरी

जिसकी दुकान में चोरी हुई, वह एक स्टील कारोबारी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक से व्यापारी के पास आया और समान लोड कराने के लिए वाहन तय कराने की मांग की. जब व्यापारी ऑटो ढूंढने गए तो आरोपी ने उनके दुकान में रखे चार लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जिसके बाद उन्होंने आरोपी का पीछा भी किया लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था.

Last Updated : Mar 7, 2020, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details