इंदौर। जिले में चोरों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. आलम ये है कि अब चोर दिनदहाड़े ही चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतगंज का है. जहां चोरों ने एक दुकान में रखे चार लाख रुपये चुराकर फरार हो गए. वहीं पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दुकान से चार लाख की दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात - CCTV robbery
इंदौर के दौलतगंज में एक चोर ने दिनदहाड़े चार लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक दुकान से चार लाख की चोरी
जिसकी दुकान में चोरी हुई, वह एक स्टील कारोबारी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक से व्यापारी के पास आया और समान लोड कराने के लिए वाहन तय कराने की मांग की. जब व्यापारी ऑटो ढूंढने गए तो आरोपी ने उनके दुकान में रखे चार लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जिसके बाद उन्होंने आरोपी का पीछा भी किया लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था.
Last Updated : Mar 7, 2020, 8:40 PM IST