इंदौर। शहर के रावजी बाजार में स्थित एक जर्जर मकान का छज्जा गिर जाने से चार लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए इंदौर के एमवॉय अस्पताल में भर्ती कराया गया. मकान के गिरने की सूचना पर निगम और पुलिस बल ने बचाव कार्य को पूरा किया.
इंदौर:जर्जर मकान का छज्जा गिरने से चार घायल, सभी का अस्पताल में चल रहा है इलाज - Madhya Pradesh News
इन्दौर के रावजी बाजार में एक जर्जर मकान छज्जा गिरने से चार लोग घायल गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
छज्जा गिरने से चार लोग घायल
सीएसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि जिले के मोती तबेला के लोधी स्कूल के पास ही संजय मौर्य का मकान है. उसी मकान के पीछे इंगले नाम के व्यक्ति का जर्जर मकान था. जिसका छज्जा गिर जाने से मौर्य के घर में रह रहे लोग मलबे में दब गए. चारों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टर के मुताबिक सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.