इंदौर। इंदौर में शनिवार को चार लोगों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी में रहने वाले हरदीप सिंह ने अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय परिजन घर पर नहीं थे. जब परिजन घर लौटकर आए तो हरदीप सिंह काफी गंभीर अवस्था में पड़े हुए थे. इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हरदीप सिंह का फर्नीचर का बड़ा कामकाज था. कोरोना के चलते फर्स्ट लॉक डाउन में उनका कामकाज ठप पड़ गया था. उसके बाद से वह घर पर ही रहते थे. कामकाज ठप पड़ने के कारण वह काफी डिप्रेशन में आ गए थे. इसी डिप्रेशन के चलते संभवत उन्होंने इस तरह का कदम उठाया है. बता दें कि हरदीप की पत्नी बैंक ऑफ इंडिया में ही पदस्थ हैं. वहीं घर की आर्थिक हालत ठीक है लेकिन उसके बाद भी हरदीप ने इस तरह का कदम क्यों उठाया, यह पहेली बना हुआ है.
सगाई से पहले युवती ने जहर खाकर जान दी :खुदकुशी का दूसरा मामला महू का है. महू में रहने वाली कोमल ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही थी. घर से ही ब्यूटी पार्लर संचालित भी करती थीं. कोमल की अभी कुछ दिनों पहले ही सगाई का कार्यक्रम होने वाला था और घर में तैयारियों का दौर जारी था. वहीं कोमल भी अपनी सगाई की तैयारियों में जुटी हुई थी. कोमल भी अपनी सगाई की तैयारियों के लिए बाजार में गई थी और बाजार से कुछ खाकर घर पहुंची तो उल्टी करने लगी. परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल परिजन किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहे तो वहीं इस पूरे मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस ने शून्य पर प्रकरण दर्ज कर महू पुलिस को जांच के लिए सौंपा है.