इंदौर।नाबालिग बच्चों के अपहरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लापता हुए 4 नाबालिगों के मामलों में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण के मामले दर्ज किए हैं. अपहरण के पहले मामले में मल्हारगंज पुलिस को शंकर गंज में रहने वाले शैलेंद्र दुबे ने बताया कि उनका बेटा प्रियांशु घरवालों को एटीएम से रुपए निकालने का बोल कर घर से निकला मगर वापस लौट कर घर नहीं आया. बेटे को आसपास की कॉलोनी सहित अपने रिश्तेदारों के यहां काफी तलाशा मगर वह नहीं मिला.
इसी प्रकार सब्जी मंडी से शबाना खान की बहन शबनूर निशा और राम मंदिर के पास से गजेंद्र बादले की बेटी भूमिका भी लापता हो गई. वहीं ग्रामीण थाना क्षेत्र मानपुर के खुर्दी खेड़ा के पास रहने वाले कैलाश की बेटी को भी कोई अज्ञात बदमाश बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. सभी मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.