मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डकैती की योजना बना रहे चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक मौके से हुआ फरार - सिकंदर गिरोह

इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर डकैती की योजना बना रहे चार बदमाशों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया.

Four accused planning robbery arrested
डकैती की योजना बना रहे चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 9, 2019, 10:55 PM IST

इंदौर। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 बंदूकें जब्त की है, जो वन विभाग की बताई जा रही हैं. आरोपियों से इंदौर पुलिस पूछताछ में कर रही है. ये आरोपी सिकंदर गिरोह के नाम से प्रदेश भर में मशहूर है.

डकैती की योजना बना रहे चार आरोपी गिरफ्तार

इंदौर की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ लोग शहर के लसूड़िया क्षेत्र में एक बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि देवास में वन विभाग के एक ऑफिस में आरोपियों ने डकैती को अंजाम दिया था. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से इंदौर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों से कई चोरी और डकैती के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details