इंदौर(Indore)।ट्रेन में लूटपाट (Loot) की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा GRP की संयुक्त कार्रवाई में ये आरोपी पकड़ाए हैं. सांसी गैंग (Sansi Gang) के ये आरोपी लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों (Train) में लूट करते थे. कुछ दिन पहले ही इन आरोपियों ने इंदौर के पास ट्रेन में लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. एक महिला ने इंदौर जीआरपी (Indore GRP) में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. गुजरात से जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
बड़ौदा में पकड़ाए आरोपी, अब इंदौर आएंगे
मध्यप्रदेश, हरियाणा और गुजरात GRP ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी का नम्बर ट्रेस किया था. जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ौदा लाया गया. अब आरोपियों को इंदौर GRP बड़ौदा से वापिस लेकर आएगी. आरोपियों के पास से लूट का माल भी जब्त किया गया है. वहीं वीडियो फुटेज और जानकारियों के आधार पर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश हो रही है.
सिग्नल से छेड़छाड़ करते थे आरोपी
रेलवे पुलिस एसपी किरणलता कतेकर ने बताया कि सांसी गैंग के यह आरोपी ट्रेन में घुसने के लिए सिग्नल में तकनीकी रूप से छेड़छाड़ करते है. ट्रेन के रुकने के बाद वह वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों ने हाल ही में बड़ौदा में एक वारदात को भी अंजाम दिया था. हैदराबाद-जयपुर ट्रेन की बोगी में घुसकर उन्होंने लूट की थी. इसके बाद वह ग्वालियर-भिंड ट्रेन में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दे चुके थे.