मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Signal से छेड़खानी कर रोक देते थे ट्रेन, फिर यात्रियों से करते थे लूट...गुजरात में पकड़ाए 4 आरोपी - इंदौर में ट्रेन में लूट

ट्रेन में लूटपाट (Loot) की वारदात को अंजाम देने वाली सांसी गैंग (Sansi Gang) का पर्दाफाश हुआ है. चार आरोपियों को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), गुजरात (Gujarat) और हरियाणा (Haryana) GRP की टीम ने पकड़ा है. लंबा सफर तय करने वाली ट्रेनों (Train) में ये सांसी गैंग लूटपाट करती थी. गुजरात में पकड़ाए गए आरोपियों को अब इंदौर (Indore) लाने की तैयारी है.

four accused of sansi gang robbed a woman in indore
सांसी गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Jun 30, 2021, 8:13 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 8:27 PM IST

इंदौर(Indore)।ट्रेन में लूटपाट (Loot) की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा GRP की संयुक्त कार्रवाई में ये आरोपी पकड़ाए हैं. सांसी गैंग (Sansi Gang) के ये आरोपी लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों (Train) में लूट करते थे. कुछ दिन पहले ही इन आरोपियों ने इंदौर के पास ट्रेन में लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. एक महिला ने इंदौर जीआरपी (Indore GRP) में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. गुजरात से जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

बड़ौदा में पकड़ाए आरोपी, अब इंदौर आएंगे

मध्यप्रदेश, हरियाणा और गुजरात GRP ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी का नम्बर ट्रेस किया था. जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ौदा लाया गया. अब आरोपियों को इंदौर GRP बड़ौदा से वापिस लेकर आएगी. आरोपियों के पास से लूट का माल भी जब्त किया गया है. वहीं वीडियो फुटेज और जानकारियों के आधार पर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश हो रही है.

इंदौर में वारदात का सीसीटीवी आया था सामने

सिग्नल से छेड़छाड़ करते थे आरोपी

रेलवे पुलिस एसपी किरणलता कतेकर ने बताया कि सांसी गैंग के यह आरोपी ट्रेन में घुसने के लिए सिग्नल में तकनीकी रूप से छेड़छाड़ करते है. ट्रेन के रुकने के बाद वह वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों ने हाल ही में बड़ौदा में एक वारदात को भी अंजाम दिया था. हैदराबाद-जयपुर ट्रेन की बोगी में घुसकर उन्होंने लूट की थी. इसके बाद वह ग्वालियर-भिंड ट्रेन में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दे चुके थे.

कट्टे की नोक पर 50 लाख की शराब से भरा कंटेनर लूटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

जेवर और पैसे चुराते थे आरोपी

दरअसल पकड़े गए बदमाश हरियाणा की सांसी गैंग के लुटेरे हैं, जो अपने ही अंदाज में ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. गैंग के चारों आरोपी हरियाणा के टोहनी गांव के रहने वाले हैं. जिनके नाम दीपक, राहुल, सन्नी और छोटू बताए जा रहे हैं. आरोपी ट्रेन के सिर्फ एसी कोच को निशाना बनाते थे और सोने-चांदी के जेवरात समेत नगद पैसे ही लूटते थे. बचा हुआ सामान वह घटनास्थल के आसपास ही छोड़ देते थे.

क्या है पूरा मामला ?

कुछ दिन पहले ही इंदौर जीआरपी ने लूट के मामले में प्रकरण दर्ज किया था. ग्वालियर से इंदौर आ रही दो महिलाओं को सांसी गैंग ने निशाना बनाया था. ट्रेन रोककर आरोपियों ने महिला से मोबाइल, गहने और उसका पर्स लूट लिया था. जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत जीआरपी पुलिस से की. महिला की शिकायत और ट्रेन से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की जांच कर रही थी. जिस दौरान यह खुलासा हुआ.

Last Updated : Jun 30, 2021, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details