इंदौर।80 लाख रुपए के बहुचर्चित राशन घोटाले के मुख्य आरोपी भरत दवे और श्याम दवे को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके अलावा पुलिस ने दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जो राशन घोटाले में लिप्त बताए जा रहे हैं. सरगर्मी से हो रही मामले की जांच में भंवरकुंआ थाना पुलिस ने चारों आरपियों को दबोचा है. अब इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद कई बड़े राशन घोटालों के खुलासे हो सकते हैं.
80 लाख से ज्यादा का राशन घोटाला
शहर में 80 लाख रुपए से ज्यादा का राशन घोटाला हुआ था, जिसमें 12 राशन दुकानों से करीब 51,000 गरीब परिवारों के निवाले पर डाका डाला गया है. इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन ने कई दुकानों पर छापेमारा. साथ ही तीन आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई भी की.
पढे़ं-भूखों के निवाले पर डाका! 80 लाख के राशन घोटाले में 31 पर FIR, तीन पर NSA
इस पूरे मामले में 51 हजार 96 हितग्राहियों के अनाज की कालाबाजारी की गई. इन लोगों को प्राथमिक आवश्यकता से वंचित किया गया, जो सिर्फ कानून ही नहीं बल्कि नैतिक रूप से भी अक्षम अपराध है. प्रशासन ने जांच के दौरान पाया कि दुकानदार योजना के तहत राशन का फायदा उठाकर उस में गड़बड़ी कर रहे थे. उसे वितरित नहीं कर रहे थे. जिन दुकानों में खाद्यान्न का स्टॉक कम प्राप्त हुआ है, उन दुकानों में इस हेराफेरी का खुलासा हुआ है.
चार आरोपी गिरफ्तार
शहर में जांच के दौरान भंवरकुआं पुलिस ने राजीव गांधी चौराहे के पास सर्चिंग के दौरान भरत दवे और श्याम दवे के अलावा धीरेंद्र और कमलेश को गिरफ्तार किया है. भवरकुआं थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि चारों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद पूछताछ में आरोपियों से खाद्यान्न घोटाले से जुड़े कई मामले उजागर हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी भी गहन पूछताछ कर सकते हैं.