मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिता को मस्जिद अध्यक्ष के पद से हटाया तो चार बेटों ने घर मे घुसकर की मारपीट

इंदौर में चंदन नगर इलाके में चार भाइयों ने मिलकर एक युवक पर हमला कर दिया. दरअसल आरोपियों के पिता को मस्जिद के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. जिस बात को लेकर आरोपी नाराज हो गए थे. इस दौरान उन्होंने फरियादी के घर में घुसकर मारपीट की.

By

Published : May 13, 2021, 10:39 AM IST

four accused beat up the young man in indore
चार आरोपियों ने घर में घुसकर की मारपीट

इंदौर।इंदौर में चंदन नगर इलाके में चार भाइयों ने मिलकर एक युवक पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपियों के पिता को एक मस्जिद के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. इस बात से आरोपी नाराज थे. इधर वारदात के बाद चंदन नगर थाने में फरियादी इमरान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. चारों आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन और महामारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

घर में घुसकर की मारपीट

पुलिस ने चारों आरोपी भाई फिरोज मंसूरी, अमजद मंसूरी, मुबारिक मंसूरी और इमरान मंसूरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इधर पुलिस को फरियादी ने बताया कि आरोपी उसे गालियां दे रहे थे, वहीं जब उसने गाली देने से मना किया तो बात बिगड़ गई. आरोपियों ने फरियादी को कहा कि उसकी वजह से उनके पिता मस्जिद के अध्यक्ष पद से हटे हैं. थोड़ी देर बाद इसी बात को लेकर चारों आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान फरियादी का भाई, मां और भाभी बीच-बचाव करने आए तो उन्हें भी आरोपियों ने पीट दिया. इस दौरान फिरोज नाम के आरोपी ने चाकू से भी हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी नहीं है. पुलिस ने जल्द ही सबकों गिरफ्तार करने की बात कही है.

निजी अस्पताल में देर रात बदमाशों ने किया हमला, घटना सीसीटीवी में कैद

मारपीट में कांग्रेस का पूर्व पार्षद भी शामिल

इस पूरे मामले में पुलिस ने जिन चार व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. उनमें से एक मुबारिक मंसूरी कांग्रेस का पूर्व पार्षद भी रह चुका है. और चंदन नगर क्षेत्र में वह समाज की राजनीति भी करता है. इस बार भी वह चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ था. और कोरोना कर्फ्यू में लगातार वह क्षेत्र में समाज जनों की मदद भी करने में जुटा हुआ था. फिलहाल इस पूरे मामले में चंदननगर पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद मुबारिक मंसूरी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच करने की भी बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details