इंदौर।इंदौर में चंदन नगर इलाके में चार भाइयों ने मिलकर एक युवक पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपियों के पिता को एक मस्जिद के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. इस बात से आरोपी नाराज थे. इधर वारदात के बाद चंदन नगर थाने में फरियादी इमरान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. चारों आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन और महामारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
घर में घुसकर की मारपीट
पुलिस ने चारों आरोपी भाई फिरोज मंसूरी, अमजद मंसूरी, मुबारिक मंसूरी और इमरान मंसूरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इधर पुलिस को फरियादी ने बताया कि आरोपी उसे गालियां दे रहे थे, वहीं जब उसने गाली देने से मना किया तो बात बिगड़ गई. आरोपियों ने फरियादी को कहा कि उसकी वजह से उनके पिता मस्जिद के अध्यक्ष पद से हटे हैं. थोड़ी देर बाद इसी बात को लेकर चारों आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान फरियादी का भाई, मां और भाभी बीच-बचाव करने आए तो उन्हें भी आरोपियों ने पीट दिया. इस दौरान फिरोज नाम के आरोपी ने चाकू से भी हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी नहीं है. पुलिस ने जल्द ही सबकों गिरफ्तार करने की बात कही है.