इंदौर। मिनी मुंबई के पलासिया थाना क्षेत्र में बीते दिनों दूरदर्शन चैनल के अधिकारी के सूने मकान में चोरी का पुलिस ने दो दिनों के अंदर ही खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो महिलाएं हैं. आरोपियों ने अधिकारी के घर की पहले रेकी की थी फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के माल के साथ ऑटो भी जब्त किया है. बता दें कि आरोपी ऑटो से ही वारदात को अंजाम देने आए थे. गौरतलब है कि शहर के पलासिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक चोरी की वारदात सामने आई थी. इस पूरे मामले में फरियादी ने डीजीपी को शिकायत की थी. इसके बाद आला अधिकारी भी पूरे मामले में जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंचे थे. वहीं पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ भी की जा रही है.
इंदौर में दूरदर्शन चैनल के अधिकारी के घर चोरी, पुलिस ने 4 को किया अरेस्ट - डीजीपी
इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में बीते दिनों दूरदर्शन चैनल के अधिकारी के सूने मकान में चोरी का पुलिस ने दो दिनों के अंदर ही खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो महिलाएं हैं. आरोपियों ने अधिकारी के घर की पहले रेकी की थी फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
पलासिया थाना क्षेत्र के रविंद्र नगर में रहने वाले दूरदर्शन के अधिकारी के सूने मकान में पिछले दिनों एक चोरी की वारदात सामने आई थी. चोरी की घटना की सूचना भोपाल डीजीपी तक पहुंचने के चलते इंदौर के डीआईजी से लेकर एसपी तक तमाम पुलिस स्टाफ आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचा था. डीआईजी ने अपने अधिकारियों को जल्द ही चोरी को ट्रेस करने के निर्देश भी मौके पर ही दे दिए थे. पुलिस ने जब आस पास के कैमरे खंगाले तो एक ऑटो घर के आस पास आते जाते दिखा उसके बाद पुलिस ने नंबर के आधार पर जब एक व्यक्ति को हिरासत में लिया तो उसने अपने अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देना कुबूला.बता दें कि आरोपी महिलाएं कचरे को बीनने का काम करती हैं और उसकी आड़ में घरों पर भी निगाहें रखती थीं.
जल्द हो सकती हैं और भी गिरफ्तारी
बता दें कि जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है उनमें से एक आरोपी ऑटो चालक है तो वहीं इस पूरे मामले में एक आरोपी महिला को पुलिस ने पिछले दिनों ही गिरफ्तार किया है. उनमें से एक महिला पहले भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है. जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.