इंदौर।संयोगितागंज पुलिस ने डीजल चोरी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो चोर एआईसीटीएल के बस डिपो से डीजल चोरी कर टैक्सी ड्राइवर को बेच रहे थे. एआइसीटीएल चार्टेड बस के ऑफिस के डिपो से डीजल चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जब पुलिस ने जांच की तो डिपो पर ही काम करने वाले मनीष और डिपो के मैकेनिक सईद को पकड़ा गया, जो सेंसर को काटकर डीजल चोरी कर रहे थे. दोनों इसे टैक्सी ड्राइवर परवेज और अशरफ को बेच रहे थे.
पिछले 6 महीने से डीजल चोरी :बताया जाता है कि दोनों आरोपी अब तक 25 हजार लीटर से अधिक डीजल चोरी कर चुके हैं. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने अब्दुल को भी गिरफ्तार किया है. बता दें वह मूल रूप से खजराना का रहने वाला है. वह कई सालों से दुबई में एक पेट्रोलियम रिफाइनरी में काम करता रहा. जब कोरोना महामारी आई तो वह भारत लौट आया था. इसके बाद से एआईसीटीएल में मैकेनिक की नौकरी कर रहा था.