भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर मतगणना के रुझान आने के बाद कांग्रेस में निराशा का माहौल देखने मिल रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि, ये लोकतंत्र है और जनता के फैसले को स्वीकार करना चाहिए. हालांकि अभी मतगणना पूरी नहीं हुई है. मतगणना पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. वही कांतिलाल भूरिया ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई है. उन्होंने बिहार चुनाव के परिणामों को लेकर भी ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई है. वहीं दिग्विजय सिंह के द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि, 'पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सही कह रहे हैं. ईवीएम में गड़बड़ी है और बीजेपी इसी तरह बेइमानी करके चुनाव जीत है'.
'अभी मतगणना जारी है, कांग्रेस के पक्ष में आएंगे परिणाम'
कांतिलाल भूरिया का कहना है कि, 'लोकतंत्र में जो भी फैसला आता है, उसे स्वीकार करना चाहिए. लेकिन अभी मतगणना जारी है, देखिए आगे क्या होता है. फैसला मतदाता के ऊपर है. अभी शुरुआती मतगणना है, आगे कांग्रेस के पक्ष में परिणाम आएंगे'.
पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का दावा, '28 सीटों पर होगी कांग्रेस की जीत'