इंदौर। पूर्व विधायक राजेश सोनकर भानगढ़ में किसी समर्थक के यहां शादी समारोह में भाग लेने गए थे. जब वो अंदर थे, उसी दौरान उनकी गाड़ी पर हमला हो गया. जिन लोगों ने हमला किया, वो स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थक बताए जा रहे हैं. पूर्व विधायक राजेश सोनकर ने अपने समर्थकों के साथ कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवाई.
पूर्व विधायक की कार पर हमला, स्वास्थ्य मंत्री के समर्थकों पर लगा आरोप - इंदौर न्यूज
इंदौर में पूर्व विधायक राजेश सोनकर की कार पर हमले का मामला सामने आया है, सोनकर ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थकों पर हमला करने और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है.
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि, ये पूरी साजिश स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से जुड़े लोगों के द्वारा की गई है. क्योंकि जिस व्यक्ति ने पूर्व विधायक की कार फोड़ी, वो कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष था.
बता दे पूर्व विधायक राजेश सोनकर पिछले काफी दिनो से माफियाओं की शिकायत आला अधिकारियों से कर रहे थे और जिस व्यक्ति ने उनकी कार पर हमला किया, वो भी सांवेर में शराब का अवैध कारोबार करता है और उसकी भी शिकायत पूर्व विधायक ने अधिकारियों से की थी. जिसके चलते विधायक की गाड़ी को निशाना बनाया गया है, फिलहाल पूर्व विधायक ने ये भी आशंका व्यक्त की है कि, आज नहीं तो कल ये लोग उन्हें भी निशाना बना सकते हैं.