मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने परिवार के साथ किया गणेश विसर्जन, सरकार से की नवरात्र में झाकियों के आयोजन की मांग - गणेश उत्सव

भोपाल में गणेश विसर्जन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. वहीं पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी परिवार के साथ गणेश विसर्जन करने के लिए पहुंचे और पूरे विधि विधान के साथ भगवान गणेश की आरती कर उन्हें विसर्जित किया.

bhopal
पूर्व मंत्री ने परिवार के साथ किया गणेश विसर्जन

By

Published : Sep 2, 2020, 10:12 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते इस साल गणेश उत्सव में होने वाली धूमधाम कहीं भी दिखाई नहीं दी है, लेकिन गणेश विसर्जन के दौरान लोगों का उत्साह जरूर देखने को मिला. 11 दिनों तक भगवान गणेश की घर में पूजा अर्चना करने के बाद आखिरकार नम आंखों के साथ लोगों ने उन्हें विदाई दी और भगवान गणेश से अगले बरस जल्दी आने की प्रार्थना की.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

शहर में गणेश विसर्जन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा, लेकिन कई जगह पर लोगों को परेशानियां भी उठानी पड़ीं, क्योंकि नगर निगम के द्वारा कई स्थानों पर विसर्जन के लिए कुंड की व्यवस्था नहीं की गई थी.

जिसकी वजह से लोग काफी नाराज नजर आए. यही वजह रही कि लोगों ने खुद तालाब किनारे जाकर अपने गणपति का विसर्जन किया. गणेश उत्सव के अंतिम दिन शहर के कई मंदिरों में पूजा अनुष्ठान एवं हवन का आयोजन भी किया गया. पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी परिवार के साथ गणेश विसर्जन करने के लिए पहुंचे और पूरे विधि विधान के साथ भगवान गणेश की आरती कर उन्हें विसर्जित किया.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से गणेश उत्सव के आयोजन नहीं हो सकें. इसके अलावा प्रशासन के द्वारा गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बेहतर व्यवस्था नहीं की गई है, हर साल सभी जगह पर प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कुंड स्थापित किए जाते थे, लेकिन शहर के अधिकांश जगह पर नगर निगम ने इस साल कुंड स्थापित नहीं किए.

जिसकी वजह से लोगों में नाराजगी है, क्योंकि नगर निगम के कर्मचारी गणेश प्रतिमाओं को गाड़ी में डालकर ले जा रहे हैं जो किसी को भी पसंद नहीं आ रहा है. नगर निगम को सभी जगह पानी से भरे हुए कुंड स्थापित करने चाहिए थे, ताकि लोग उन कुंडों में गणेश प्रतिमाओं को हर साल की तरह इस साल भी विसर्जित कर सकें.

पीसी शर्मा ने कहा कि भले ही कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल सार्वजनिक तौर पर गणेश उत्सव की झांकियां स्थापित ना हो पाई हो, लेकिन सरकार से मांग करते हैं कि नवरात्र के दौरान शहर और प्रदेश में सार्वजनिक तौर पर झांकियां लगाए जाने की अनुमति दी जाए, ताकि सभी लोग उत्साह के साथ नवरात्रि का पर्व मना सकें और नवरात्र में प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए इससे बेहतर व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को परेशान ना होना पड़े और किसी की भी आस्था को ठेस ना पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details