इंदौर। पूर्व वन मंत्री निर्भय सिंह पटेल की पुण्यतिथि पर चोइथराम सब्जी मंडी चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर निर्भय संस्था ने उन्हें याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें बीजेपी सांसद सहित बीजेपी के स्थानीय नेता मौजूद रहे.
पूर्व मंत्री की पुण्यतिथि पर लोगों ने किया याद, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि - BJP leader Nirbhay Singh Patel
इंदौर में बीजेपी नेता निर्भय सिंह पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई, इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.
बीजेपी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि पूर्व मंत्री निर्भय सिंह पटेल के दिखाए सेवा मार्ग पर आज भी लोग चल रहे हैं. उनकी विचारधारा आज भी समाज में सेवा के प्रति समर्पण का भाव जीवित रखे हुए है.
निर्भय सिंह पटेल बीजेपी के उन नेताओं में गिने जाते हैं, जिन्होंने जनसंघ के समय से पार्टी का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हर साल बीजेपी निर्भय सिंह पटेल की पुण्यतिथि पर खास कार्यक्रम आयोजित करती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है.