इंदौर। मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना का मामला गरमाया हुआ है. इस घटना ने समाज के एक क्रूर चेहरे को उजागर किया है. जिसकी पुरजोर निंदा की जा रही है. पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर दुःख जताया है. उनका कहना है कि इस तरह की घटना उन्होंने कभी नहीं देखी. इस घटना का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.
धार मॉब लिंचिंग : पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने जताया दुख, पुलिस को दी ये सलाह
धार जिले के मनावर में मॉब लिंचिंग के दौरान एक व्यक्ति के मौत के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में फिर तूफान मच गया है. इसी बीच पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने पुलिस को सतर्क रहने की सलाह दी है.
सुमित्रा महाजन ने कहा कि अब जो प्रवृत्तियां लोगों में बढ़ रही हैं, उसे देखना पड़ेगा कि आखिर क्यों आज के समय में एकदम से समाज के लोगों में गुस्सा नजर आता है, क्यों लोग किसी को मारने पर इस तरह उतारू हो जाते हैं. ताई ने इस तरह के मामले में पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस वालों के काम से लोग संतुष्ट नहीं है, पुलिस को सतर्क होना पड़ेगा, और साथ ही प्रशासन को भी सतर्क होना पड़ेगा.
सुमित्रा महाजन ने सकारात्मक कामों के जरिये समाज मे फैली नेगेटिविटी को दूर करने की बात कही. ताई ने कहा मनावर में जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था. यह जो प्रवृत्ति बढ़ रही है, यह हमें दूसरी तरफ ले जाएगी, हमें मनुष्य बने रहना है. इससे पहले प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया था.