मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम के मन की बात सुन ताई ने कही अपने दिल की बात, फिर मजाक बताकर डाला पर्दा - पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के बाद पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मीडिया से बात की. इस दौरान उनके मन की टीस साफ जाहिर हुई. हालांकि, वह अपने दिल की बात कह तो गयीं, पर बाद में उसे मजाक बताकर टाल दिया.

पीएम के मन की बात सुन ताई ने कही अपने दिल की बात

By

Published : Jul 28, 2019, 3:46 PM IST

इंदौर। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के पास फिलहाल पार्टी की कोई जिम्मेदारी नहीं है, ऐसे में ताई की दिलचस्पी शहर के कामों और संगठनों को लेकर अधिक दिख रही है. उन्होंने अपने आवास पर प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम रखा था. जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उनके मन की टीस दिखी कि उन्हें रिटायर कर दिया गया है, लेकिन ये बात उन्होंने मजाकिया लहजे में कहीं, खैर! जो भी हो पर दिल की बात जुबां पर आ ही जाती है.

पीएम के मन की बात सुन ताई ने कही अपने दिल की बात

इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुमित्रा महाजन को बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन ताई ने बताया कि अब वह घर पर किताबें पढ़ने और दूसरे कामों में व्यस्त रहती हैं और अब अपनी सेहत पर ध्यान देना चाह रही हैं. ताई के मुताबिक फिलहाल उनके पास कोई जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन वह इंदौर के विकास कार्यों को लेकर चिंतित जरुर हैं.

हाल ही में सुमित्रा महाजन ने इंदौर में अहिल्या स्मारक के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात भी की थी, इस मुलाकात में सुमित्रा महाजन ने स्मार्ट सिटी के तहत अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम को चिट्ठी लिखी है और हटाए जा रहे व्यापारियों को नियमों के तहत कुछ सुविधा देने की मांग की है, जिससे उनके नुकसान की भरपाई हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details