इंदौर। अहिल्या उत्सव समिति ने अच्छी बारिश के लिए इंद्रेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. इंदौर में हर साल अच्छी बारिश के लिए भगवान इंद्रेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया जाता है. इसी परंपरा को निभाते हुए अहिल्या उत्सव समिति ने भगवान इंद्रेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया. क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय और पुर्व लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी भगवान इंद्रेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया.
भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक
दरअसल शहर में यह मान्यता है कि इंद्रेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से अच्छी बारिश होती है. इसी मान्यता के साथ हर साल अहिल्या उत्सव समिति और आम लोग भगवान शिव का अभिषेक करते है. इस साल भी अहिल्या उत्सव समिति और आम लोगों ने भगवान इंद्रेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया. इस साल जनप्रतिनिधि भी भगवान से अच्छी बारिश के लिए गुहार लगा रहे है. क्षेत्र के विधायक और पूर्व लोकसभा स्पीकर ने भी भगवान इंद्रेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया.
हर साल करते है रुद्राभिषेक- सुमित्रा महाजन