मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में नहीं लागू होगी NRC: दिग्विजय सिंह - मध्य प्रदेश में नहीं लागू होगी NRC

इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने NRC और CAA पर मीडिया से बात की.

Digvijay Singh's statement on NRC
दिग्विजय सिंह का NRC पर बयान

By

Published : Dec 21, 2019, 3:22 PM IST

इंदौर। एक कार्यक्रम में शामिल होने शहर पहुंचे राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मध्य प्रदेश में NRC लागू नहीं होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में NRC और CAA को लेकर बवाल मचा हुआ है, कांग्रेस इस हिंसा का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करती है.

मध्य प्रदेश में नहीं लागू होगी NRC : दिग्विजय सिंह


इंदौर के नंदा नगर में थैलेसीमिया से संबंधित एक निजी कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्गविजय सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने NRC को लेकर कहा कि ये मध्य प्रदेश में लागू नहीं होगा. वहीं जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इंदौर दौरे को लेकर पूछा गया, तो उनका कहना था कि वे इंदौर तो आ रहे हैं, लेकिन साथ में ये भी स्पष्ट कर दें कि NRC लागू होगा या नहीं.


वहीं जिस तरह से देश में CAA और एनआरसी को लेकर बवाल मचा हुआ है, उसे लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस हिंसा का समर्थन नहीं करती है. इसी के साथ दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री भी NRC और CAA का विरोध कर रहे हैं. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ही NRC पर विरोध जता दिया है. NRC का कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी विरोध किया है, लेकिन उसके बाद भी NRC और CAA पर किसी तरह का कोई निर्णय नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details