इंदौर। विधानसभा द्वारा मध्यप्रदेश के 27 लाख किसानों का ऋण माफ किए जाने की जानकारी सार्वजनिक किए जाने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को सांवेर विधानसभा क्षेत्र के पाल काकरिया गांव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने शिवराज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीते 15 सालों में शिवराज 15,000 से ज्यादा झूठ बोल चुके हैं. सीएम और कितना झूठ बोलेंगे, शिवराज क्योंकि उनके लगातार झूठ बोलने के कारण अब तो झूठ को भी शर्म आने लगी है.
पूर्व सीएम ने कहा कि सीएम और कितना झूठ बोलेंगे, शिवराज क्योंकि उनके लगातार झूठ बोलने के कारण अब तो झूठ को भी शर्म आने लगी है. प्रदेश में जो सरकार बनी है. वह सौदेबाजी की सरकार और नोटों से बनी सरकार हैं. उन्होंने कहा की शिवराज खुद को किसानों का बेटा बताते हैं, लेकिन किसानों की आत्महत्या में प्रदेश नंबर वन है.
कमलनाथ ने कहा कि महिला अपराधों में भी प्रदेश नंबर वन पर है. उन्होंने कहा बीते 16 सालों से किसानों का चेहरा शिवराज को नहीं दिखा. शिवराज का सिर्फ मुंह चलता है, क्योंकि वह सिर्फ घोषणा करते हैं. उन्होंने कहा शिवराज झूठ की भी हद होती है. पूर्व सीएम ने कहा कि भारत में शिवराज सिंह ने मेरे कई उद्योग बताए हैं, लेकिन वह बताएं कि मेरा कौन सा उद्योग है. कमलनाथ ने सीएम को चैलेंज देते हुए कहा कि किस ने क्या किया है, वह सार्वजनिक मंच पर आकर बहस कर लें.
कमलनाथ ने कहा कि जब वह केंद्र में शहरी विकास मंत्री और भूतल परिवहन मंत्री थे, तब उन्होंने मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के रहते सबसे ज्यादा पैसा दिया. उस समय भी शिवराज मेरे पास आए थे और मुझे धन्यवाद दिया था. जिसके प्रमाण आज भी हैं. उन्होंने कहा कि मैंने शुद्ध के खिलाफ युद्ध अभियान चलाया तो सीएम के पेट में दर्द हो रहा था. 15 साल का हिसाब नहीं दे पाने के कारण जनता ने पिछले चुनाव में बीजेपी को घर बैठा दिया था. अब बीते 7 महीने का हिसाब दे दीजिए. इस दौरान भी बीजेपी सरकार ने प्रदेश का कबाड़ा किया है. उन्होंने कहा कि शिवराज अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं जो एक्टिंग में शाहरुख खान और सलमान खान को भी पीछे छोड़ सकते हैं इसलिए उन्हें मुंबई जाकर एक्टिंग में मध्य प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए.