Kamal Nath Challenge BJP: डेढ़ साल की कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों पर पूर्व CM कमलनाथ ने BJP को दिया चैलेंज - सीएम शिवराज झूठ की मशीन
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान दलाली व भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं तो वल्लभ भवन में लगे सीसीटीवी की जांच क्यों नहीं करवाते. सरकार भी आपकी है, ऐसे में जांच कराने से कौन रोक रहा है. बगैर आधार के आरोप लगाकर बीजेपी जनता के बीच अपनी छवि खराब कर रही है. दरअसल, बीजेपी अपनी होने वाली हार से घबराई हुई है. Kamal Nath Challenge BJP
भ्रष्टाचार के आरोपों पर पूर्व CM कमलनाथ ने BJP को दिया चैलेंज
भ्रष्टाचार के आरोपों पर पूर्व CM कमलनाथ ने BJP को दिया चैलेंज
इंदौर।पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार को इंदौर पहुंचे. तबियत खराब होने के बावजूद वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि ये चुनाव बहुत खास हैं. ये चुनाव कांग्रेस का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है. ये चुनाव प्रदेश के नौजवानों, बेरोजगारों के लिए बहुत मायने रखता है. किसानों को लिए भी ये चुनाव बहुत खास हैं. महिलाओं के मद्देनजर इस चुनाव का बहुत महत्व है. Kamal Nath Challenge BJP
तबियत खराब, फिर भी जनता के बीच :कमलनाथ ने कहा कि मुझे सर्दी, बुखार है और गला भी खराब है. लेकिन मैं आप लोगों की सेवा में आया हूं. जिस तरह से आने वाले दिनों में चुनाव होना है, यह मात्र किसी प्रत्याशी या किसी पार्टी का चुनाव नहीं है. इससे मध्य प्रदेश का भविष्य तय होगा. वहीं वल्लभ भवन में कांग्रेस सरकार के दौरान दलाली व भ्रष्टाचार के आरोपों पर उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा के नेता कांग्रेस पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. जनता सब समझती है. अगर बीजेपी सरकार इस प्रकार के आरोप लगाती है तो वल्लभ भवन में लगे सीसीटीवी क्यों चेक नहीं करवाती. Kamal Nath Challenge BJP
सीएम शिवराज झूठ की मशीन :कमलनाथ ने सीएम शिवराज के बारे में कहा कि रोजाना कई बार झूठी घोषणाएं की जा रही हैं. सीएम शिवराज झूठ की मशीन बन गए हैं. सरकारी बजट की राशि बीजेपी सरकार अपने ईवेंट पर खर्च कर रही है. मध्यप्रदेश को कर्ज के गर्त में सीएम शिवराज ने ढकेल दिया है. आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है. झूठ पर झूठ बोलकर लोगों को कब तक गुमराह करेगी बीजेपी सरकार. इस बार कांग्रेस की सरकार बनवाने का जनता ने पूरा मन बना लिया. इस बात को बीजेपी नेता भी भलीभांति समझ रहे हैं. Kamal Nath Challenge BJP
मीडिया का अपमान करने का आरोप :प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा "घमंड में चूर कमलनाथ जी इसके पहले भी कई बार मीडिया का अपमान कर चुके है लेकिन आज तो उन्होंने हद ही कर दी है.मीडिया को उँगली दिखाकर कह रहे है "धक्के मारो , निकालो इन्हें यहाँ से. आना मत वापस.जबकि मीडिया के सम्मानीय साथी आमंत्रित थे इस कार्यक्रम में. भोपाल के एक होटल में भी कहा था "मत आना मेरे पास, मेरे पास समय नहीं है.लेकिन ध्यान रखें नाथ जी मीडिया की ताक़त आपको पता नहीं है, इसका ख़ामियाजा आपको हर हाल में उठाना पड़ेगा."