इंदौर। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे दीपक मिश्रा दो दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने इनशियन्ट लॉ और मॉर्डन लॉ में सामंजस्य की बात कही. पूर्व सीजेआई ने शास्त्रों की बात करते हुए सभी को एक नजर से देखने और समतुल्य रखने की बात कही.
पूर्व सीजेआई जस्टिस दीपक मिश्रा पहुंचे इंदौर, प्रादेशिक अधिवेशन में हुए शामिल - शैज यूनिवर्सिटी
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे दीपक मिश्रा दो दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे. शेज यूनिवर्सिटी के सभागार में दो दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन आयोजित किया गया
पूर्व सीजेआई जस्टिस दीपक मिश्रा
शेज यूनिवर्सिटी के सभागार में दो दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन आयोजित किया गया. इस समारोह में बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए सैकड़ों अधिवक्ता सहित कई लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए न्यायाधिपति वीएस कोकजे को बुलाया गया था. प्राचीन धर्म व संवैधानिक मूल्य-राष्ट निर्माण के लिए दृष्टिकोण अधिवेशन का विषय रखा गया था. जिसमें पूर्व सीजेआई ने अपने विचार रखे.