मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व बीजेपी विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, बताया नेमीचंद तंवर की हत्या का मुख्य षड्यंत्रकारी - नेमीचंद तवर

इंदौर की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता नेमीचंद तवर की हत्या के बाद इंदौर के भाजपा कार्यालय में सांवेर के भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे राजेश सोनकर ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर आपराधिक षड्यंत्र के आरोप लगाए हैं.

बीजेपी विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : May 21, 2019, 11:47 PM IST

इंदौर| 19 मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के दौरान पालिया गांव में हुई भाजपा कार्यकर्ता नेमीचंद तंवर की हत्या के बाद अब सांवेर विधानसभा क्षेत्र की सियासत गर्मा रही है. इस मामले में स्थानीय बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश सोनकर ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बीजेपी विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

मंगलवार को इंदौर के भाजपा कार्यालय में सांवेर के भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे राजेश सोनकर ने आरोप लगाया कि जिस प्रकार भाजपा को वोट देने पर कांग्रेसियों ने नेमीचंद तवर की गोली मारकर हत्या कर दी, उसी प्रकार क्षेत्र के वर्तमान विधायक और स्वास्थ्य मंत्री लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं. राजेश सोनकर का कहना है पिछले 3 महीनों में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें तुलसी सिलावट ने क्षेत्र के अलग-अलग लोगों को उनकी बात ना मानने पर देख लेने की धमकी दी है.

सोनकर ने कहा की तुलसी सिलावट विधानसभा क्षेत्र में द्वेष की भावना से काम कर रहे हैं और बेकसूर लोगों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई कराने की धमकी दे रहे हैं. उनका आचरण एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की तरह होने के बजाय एक अपराधी की तरह दिखाई दे रहा है. सोनकर का कहना है कि भाजपाई किसी भी कीमत पर सांवेर को पश्चिम बंगाल नहीं बनने देंगे. जिन-जिन कार्यकर्ताओं के साथ घटना होने की आशंका है उसकी पूर्व सूचना आज इंदौर पुलिस को ज्ञापन के रूप में दी जा रही है. जिससे की भविष्य में किसी भी अनहोनी की जिम्मेदारी स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details