इंदौर। मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने शनिवार को इंदौर में कोरोना का टीका लगवाया. यह टीका उन्हें अरविंदो हॉस्पिटल में लगाया गया. मंत्री विजय शाह ने संदेश दिया है कि कोरोना टीका से घबराये नहीं. उन्होंने हर वरिष्ठ नागरिक को टीका जरूर लगवाने की अपील की है. इंदौर जिले में कोरोना टीकाकरण का वृहत अभियान व्यापक स्तर पर जारी है. कोरोना को समाप्त करने के लिये शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण किया जा रहा है.
वन मंत्री विजय शाह ने लगवाया कोरोना का टीका - वन मंत्री विजय शाह ने लगवाया कोरोना का टीका
इंदौर जिले में कोरोना टीकाकरण का वृहत अभियान व्यापक स्तर पर जारी है. कोरोना को समाप्त करने के लिये शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण किया जा रहा है.
क्या कोरोना पर भारी पड़ रही है आस्था!
इसी क्रम में शनिवार को वन मंत्री विजय शाह अरविंदो अस्पताल पहुंचे थे. यहां उन्होंने निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे कोरोना का टीका अवश्य लगवाये. गौरतलब है कि खुद वन मंत्री विजय शाह विगत दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इसके बाद उन्हें अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका कई दिनों तक उपचार करना पड़ा था. इसके बाद से ही शाह कोरोना के संक्रमण को लेकर सतत सावधानी बरत रहे थे अब जबकि वरिष्ठ नागरिकों समेत गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को टीका लगवाने की सहमति मिल गई है. लिहाजा कोरोना से बचाव के लिए आगे आते हुए मंत्री विजय शाह ने अरविंदो अस्पताल पहुंचकर टीका लगवाया.