इंदौर। कोरोना काल में डॉक्टर अपनी जान हथेली पर रखकर दूसरों की जान बचा रहे हैं, ऐसे ही एक डॉक्टर हैं, इंदौर के जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम विभाग में पदस्थ भरत वाजपेई, जो अपने जोश और जुनून से आज भी डॉक्टरों के लिए मिसाल बने हुए हैं, उम्र के इस पड़ाव में भी वो सतत पोस्टमार्टम करने में जुटे हुए हैं.
जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम विभाग में पदस्थ फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. भरत वाजपेई पिछले 14 सालों से अधिक समय से डॉक्टरी कर रहे हैं, यदि बात करें तो वे अब तक 12 हजार से अधिक पोस्टमार्टम करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, वहीं उनके जोश और जुनून का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने जीवन काल में अभी तक किसी तरह की कोई छुट्टी नहीं ली. डॉ. भरत छुट्टी वाले दिन भी पोस्टमार्टम कर अपना फर्ज निभाते हैं.