मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में अब खरीद कर लगाई जाएगी विदेशी वैक्सीन

देशभर में कोरोना रक्षक वैक्सीन के टोटे के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने विदेशी वैक्सीन खरीदने की तैयारी की है. यह वैक्सीन प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में कोटे के अनुसार लगाई जाएगी.

कॉरपोरेट लीडर्स
कॉरपोरेट लीडर्स

By

Published : May 20, 2021, 11:01 PM IST

इंदौर। देशभर में कोरोना रक्षक वैक्सीन के टोटे के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने विदेशी वैक्सीन खरीदने की तैयारी की है. यह वैक्सीन प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में कोटे के अनुसार लगाई जाएगी. हालांकि निजी अस्पतालों को उक्त दवाई सरकार से खरीदनी होगी.

कॉरपोरेट लीडर्स के साथ वर्चुअल बैठक
जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉरपोरेट लीडर्स की वर्चुअल बैठक के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों को लगाने के लिए स्पूतनिक वैक्सीन खरीदने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया एक अन्य अमेरिकी वैक्सीन फाइजर के स्टोरेज के हिसाब से मध्य प्रदेश का तापमान वैक्सीन के लिए उपयुक्त नहीं है इसलिए स्पूतनिक की दवाई दिलवाई जाएगी.

50% वैक्सीन का मिला कोटा
सीएम ने कहा कि अब विदेशी वैक्सीन लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल केंद्र सरकार से जो 50 परसेंट वैक्सीन का कोटा मिला है. उसमें से 25% हिस्सा प्राइवेट अस्पताल व कॉरपोरेट सेक्टर के लिए रिजर्व किया गया है. इसके अलावा वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर भी करेंगे. साथ ही जो भी प्रक्रिया पूरी करनी होगी, वह नोडल अधिकारी संजय शुक्ला द्वारा पूरी कराई जाएगी और जरूरत पड़ी तो व्यक्ति के लिए टास्क फोर्स भी बनाएंगे.

यह है टीकाकरण की जिलेवार स्थिति

जिला टीकाकरण
इंदौर 867633
धार 209749
झाबुआ 73266
अलीराजपुर 62893
बड़वानी 90218
खरगोन 158171
खंडवा 138190
बुरहानपुर 105313
कुल टीकाकरण 1495684

पीएम मोदी की सलाह, रणनीति में बदलाव कर MP दे सकता है कोरोना को मात !

चर्चा में ये रहे मौजूद

इस दौरान चर्चा में बी त्यागराजन चेयरमैन सीआईआई वेस्टर्न रीजन, मधुसूदन गोपालन चेयरमैन एफआईसीसीआई नेशनल एफएमसीजी कमेटी, दिनेश पाटीदार मैनेजिंग डायरेक्टर एफआईसीसीआई मध्यप्रदेश, सौरभ सांग्ला चेयरमैन सीआईआई मध्यप्रदेश, सुनील चौरडिया डिप्टी चेयरमैन सीआईआई वेस्ट रीजन, मनीष गुलाटी सीओओ एचईजी लिमिटेड उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details