इंदौर। देशभर में कोरोना रक्षक वैक्सीन के टोटे के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने विदेशी वैक्सीन खरीदने की तैयारी की है. यह वैक्सीन प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में कोटे के अनुसार लगाई जाएगी. हालांकि निजी अस्पतालों को उक्त दवाई सरकार से खरीदनी होगी.
कॉरपोरेट लीडर्स के साथ वर्चुअल बैठक
जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉरपोरेट लीडर्स की वर्चुअल बैठक के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों को लगाने के लिए स्पूतनिक वैक्सीन खरीदने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया एक अन्य अमेरिकी वैक्सीन फाइजर के स्टोरेज के हिसाब से मध्य प्रदेश का तापमान वैक्सीन के लिए उपयुक्त नहीं है इसलिए स्पूतनिक की दवाई दिलवाई जाएगी.
50% वैक्सीन का मिला कोटा
सीएम ने कहा कि अब विदेशी वैक्सीन लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल केंद्र सरकार से जो 50 परसेंट वैक्सीन का कोटा मिला है. उसमें से 25% हिस्सा प्राइवेट अस्पताल व कॉरपोरेट सेक्टर के लिए रिजर्व किया गया है. इसके अलावा वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर भी करेंगे. साथ ही जो भी प्रक्रिया पूरी करनी होगी, वह नोडल अधिकारी संजय शुक्ला द्वारा पूरी कराई जाएगी और जरूरत पड़ी तो व्यक्ति के लिए टास्क फोर्स भी बनाएंगे.