इंदौर।देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (cleanest city indore) लगातार पांचवीं बार स्वच्छता टॉप रैंक हासिल किया है, इसकी औपचारिक घोषणा हो गई है, देश में मध्यप्रदेश सफाई के मामले में तीसरे पायदान पर है. मध्यप्रदेश को कई कैटेगरी के अवार्ड मिले हैं.
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और प्रदेश के सबसे विकसित और आधुनिक शहर के रूप में ख्यात इंदौर लगातार पांचवीं बार देश की स्वच्छता रैंकिंग में पहले नंबर पर आया है. इस बार इंदौर को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा पांचवीं बार स्वच्छता रैंकिंग में पहले नंबर पर बने रहने की किताब के साथ 12 करोड़ रुपये का सफाई मित्र पुरस्कार भी दिया जा रहा है.
शिवराज बोले- All the best Indore
प्रदेश के किसी शहर की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने भी इंदौर को बधाई दी हैं. उन्होंने इंदौर कलेक्टर (Indore Collector) इंदौर मनीष सिंह अपने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है ऑल द बेस्ट इंदौर. इंदौर में भी आज स्वच्छता समारोह को करीब एक दर्जन स्थानों पर लाइव देखा जा सकेगा. इसके लिए इंदौर नगर निगम (Indore Nagar Nigam) ने खास इंतजाम किए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज आयोजित होने वाले समारोह में इंदौर को दो अवार्ड राष्ट्रपति द्वारा दिए जाएंगे. जबकि एक अवॉर्ड केंद्रीय मंत्री द्वारा दिया जाएगा. पुरस्कार समारोह का सीधा प्रसारण शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर किया जा रहा है.
सफाई मित्र महिला लेगी अवार्ड
शुक्रवार रात को इंदौर नगर निगम की टीम दिल्ली में पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंची है. पुरस्कार समारोह (Award Ceremony) में इंदौर संभाग आयुक्त डॉ. पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, अपर आयुक्त संदीप सोनी आदि अधिकारी दिल्ली रवाना हुए हैं . इस बार निगम आयुक्त प्रतिभा पाल अपने साथ सफाई मित्र महिला इंदिरा आदिवाल को लेकर दिल्ली पहुंची हैं. यह महिला रामबाग और नारायण बाग इलाके में बिना अवकाश लिए कई सालों से सफाई का जिम्मा संभाल रही है. खास बात यह है कि वह प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे से कई घरों के बाहर रंगोली भी बनाती है .इंदौर की इस महिला की लगन को देखते हुए इस बार नगर निगम ने सम्मान प्राप्त करने में इस महिला को प्राथमिकता दी है.