इंदौर। राशन दुकानों पर बोगस राशन कार्ड के जरिए अनाज का प्रदेश भर में गोलमाल किया जा रहा है. करोड़ों के इस घोटाले की पड़ताल खुद नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर रहे हैं. सोमवार को भी बाणगंगा क्षेत्र में पहुंचे खाद्य मंत्री तोमर ने राशन दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान अनाज वितरण में गड़बड़ी से लेकर दूषित अनाज पाए जाने और केरोसिन के स्टॉक में गड़बड़ी देखकर खाद मंत्री ने दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दिए. साथ ही दुकान संचालकों पर एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं.
राशन दुकानों पर खाद्य मंत्री ने की कार्रवाई, दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त - mp news
प्रदेश में राशन दुकान पर हो रही कालाबाजारी और अनियमितताओं को लेकर, प्रदेश के नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर रहे हैं.
दरअसल खाद्य मंत्री तोमर को शिकायतें मिली थी कि प्रदेश भर में राशन दुकानों पर फर्जी राशन कार्ड के जरिए आनाज बाजार में बेचा जा रहा है. गरीब और विकलांग उपभोक्ताओं को राशन दुकानों पर अनाज नहीं मिल पा रहा है. लिहाजा मंत्री तोमर ने लोक सेवा राशन और गणेश उपभोक्ता भंडार राशन दुकान पर कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान मंत्री ने देखा कि एक विकलांग महिला अंगूठा नहीं लगा पाने के कारण अनाज नहीं ले पा रही थी. जिस पर मंत्री ने कहा कि बुजुर्ग महिला के स्थान पर उसकी बहू के नाम से आनाज दिया जाए.
मंत्री ने ये भी घोषणा की है कि 80 साल के जो बुजुर्ग राशन दुकानों पर जाने की स्थिति में नहीं है, ऐसे बुजुर्गों का राशन दुकानदार उनके घर पहुंचाएंगे. वहीं कार्रवाई के दौरान दूषित गेंहू मिलने पर दुकानदार और संबंधित अधिकारी को फटकार भी लगाई. मीडिया से चर्चा में मंत्री तोमर ने कहा की गरीबों और वास्तविक उपभोक्ताओं को राशन दिलाना सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए अब फर्जी राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं को हटाकर वास्तविक उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में दुकानों से राशन गायब किया जा रहा था इसकी भी जांच प्रदेश स्तर पर करवा रहे हैं.