इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर मेंखाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत इंदौर के प्रत्येक वार्ड में पात्रता पर्ची के वितरण करके अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण भी होगा.
इंदौर शहर के 85 वार्डों में मनाया जाएगा अन्न उत्सव कार्यक्रम, जानिए क्या है पूरा 'प्लान'
आर्थिक राजधानी इंदौर में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत इंदौर के प्रत्येक वार्ड में पात्रता पर्ची के वितरण करके अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण भी होगा.
इस कार्यक्रम के लिए सभी 85 वार्डों में वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, इसके साथ ही जोनल अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से पात्रता पर्ची एवं खाद्य वितरण करने संबंधी समस्त कामों को पूरा करने के लिए सुनिश्चित किया जाए. हालांकि कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि आने वाली नगरीय निकाय चुनाव और उप चुनाव के मद्देनजर सरकार अपनी प्रत्येक योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार का माध्यम अपना रही है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भी 85 वार्डों में लाइव प्रसारण किया जा रहा है.