इंदौर। कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में फैला हुआ है. वहीं हाल में रमजान का पाक महीना शुरु हुआ है. कोरोना वायरस के चलते मुस्लिम समाज के लोगों को घर में ही इबादत करने की अपील शासन-प्रशासन ने की है.
इंदौर : सोशल डिस्टेंस के साथ रोजदार खोल रहे अपना रोजा
कोरोना का कहर जहां इंदौर में लगातार जारी है. वही रमजान के पाक महीने में रोजदार अपनी इबादत में पूरी निषणा से लगे हुए हैं, साथ ही घर में रहकर ही इबादत कर रहे हैं.
सोशल डिस्टेंस के साथ रोजदार खोल रहे अपना रोजा
वहीं रमजान के पाक महीने में रोजदार बड़ी ही निषणा से खुदा की इबादत में लगे हुए हैं. साथ ही शाम होते ही अपना रोजा खुलने के लिए रोजा इफ्तियार करते हैं वो भी सोशल डिस्टेंस का बकायदा पालन करते हुए.
बता दें हर साल कि तरह इस साल कोरोना के कहर के कारण सामूहिक रोजा इफ्तियार नही हो रहा है. लेकिन जो भी नमाजी होते हैं वह बड़ी ही शिद्दत से घर में ही रोजे खोल रहे हैं. सभी मुस्लिम बस्तियों में इस साल सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इबादत की जा रही है.